झांसी। शुक्रवार की देर शाम निफ्टी मार्ट मॉल में कर्मचारी और खरीददारी करने आए लोगों में आपस में जमकर लात घुसे चले। सरेशाम मॉल के अंदर हुई मारपीट की घटना से भगदड़ मच गई। घटना को देख लोग इधर उधर भागने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस के पहले ही मारपीट करने वाले दबंग भाग निकले। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे सतीश विश्वकर्मा अपने परिजनों के साथ एलाइट सीपरी रोड स्थित निफ्टी मार्ट मॉल पर खरीददारी करने गए थे। किसी बात को लेकर उनका और मॉल के कर्मचारियों का आपसी विवाद हो गया। सतीश विश्वकर्मा ने आरोप लगाया की मॉल कर्मचारियों ने बाहरी गुंडों को बुलाकर उनके परिवार पर हमला कराया और उन्हे मरणासन्न छोड़ कर भाग गए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया था। कार्यवाही के संबंध में थाना से कोई जानकारी नहीं दी गई। फिलहाल मॉल कर्मचारियों की गुंडई का वीडियो वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






