Home उत्तर प्रदेश एनजीओ को भटकता मिला बालक, पहुंचाया परिजनों के पास

एनजीओ को भटकता मिला बालक, पहुंचाया परिजनों के पास

26
0

झांसी। नई राहें एनजीओ समाज सेवा में लगातार अग्रसर है। समाज हित के कार्यों को लगातार कर रही एनजीओ की लोग सराहना भी कर रहे। आज फिर नई राहें एनजीओ ने एक लावारिश भटक रहे बालक को उसके परिजनों को ढूंढ कर उनसे मिलवा दिया।शुक्रवार की देर रात नई राहें एनजीओ की अध्यक्ष/ संस्थापक प्रियंका गुप्ता अपनी टीम के साथ खंडेराव गेट पर मोजूद थी। तभी एक बालक पर उनकी नजर गई। बालक रोता विलखता हुआ अपने परिवार की तलाश में भटक रहा था। एनजीओ ने तत्काल बालक को सुरक्षा का एहसास कराते हुए उसे थाना शहर कोतवाली ले गए जहां पुलिस की मदद से उसके परिजनों को खोज कर सकुशल उसे परिजनों को सौंप दिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here