झांसी। शोशल मीडिया पर आम जन में सच्ची और लोक प्रिय खबरे प्रसारित कर तीन लाख लोगों की पसंद बने न्यूज bk पोर्टल अब जल्द ही बड़े सेट अप के साथ तैयार होकर लाइव प्रसारण करेगा। न्यूज bk के संस्थापक नवीन विश्वकर्मा ने आज नवरात्रि पर्व पर इलाईट चौराहा स्थित कार्यलय का शुभारंभ पूजन अर्चन के साथ किया। इस दौरान नवीन विश्वकर्मा ने बताया की आज न्यूज रूम का शुभारंभ किया गया है। लाखों लोगों के दिलो की पसंद बन चुका न्यूज bk को अब लाइव प्रसारण किया जायेगा। इस कार्यालय में न्यूज स्टूडियो बनाया गया है। जिसमे लोकसभा चुनाव को देखते हुए लाइव इंटरब्यूब कराया जायेगा और जिस प्रकार कई वर्षो से न्यूज bk जनता के बीच विश्वसनीय बना हुआ है यह विश्वसनीयता हमेशा बरकरार रखी जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, रवि परिहार, पुष्पेंद्र यादव, शशांक त्रिपाठी, विनोद गौतम, बृजेश परिहार, प्रदीप वर्मा, राहुल कोस्टा, राहुल उपाध्याय, रजनीश श्रीवास्तव, प्रदीप यादव दादा, मुकेश वर्मा, आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






