Home उत्तर प्रदेश नवांगतुक एसएसपी मीडिया से हुए रूबरू, कहा माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही जारी...

नवांगतुक एसएसपी मीडिया से हुए रूबरू, कहा माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी

31
0

झांसी। जिले का पदभार ग्रहण करने बाद मीडिया से रूबरू हुए पुलिस नवांगतुक पुलिस कप्तान ने कहा की माफियाओं पर जो कार्यवाही की जा रही है वह लगातार जारी रहेगी।सोमवार को जिले का राजेश एस ने पुलिस कप्तान के रूप में पदभार ग्रहण करने बाद कहा की जनता को सुरक्षा प्रदान करना, भयमुक्त समाज स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। अपराध को रोकने, मादक पदार्थ की बिक्री पर रोकथाम लगाई जाएगी। शासन के दिशा निर्देशानुसार महिला उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से लेकर निस्तारण किया जायेगा पीड़ित महिलाओं को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा की जनपद में अवैध कारोबार या अपराधियों से सांठगांठ पाए जाने पर दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी ने अपना परिचय देते हुए बताया की वह 2011 बैच से है। वह वर्ष 2013=2014 में झांसी में प्रशिक्षण के दौरान पोस्ट रह चुके है। मीडिया से अच्छा संवाद बनाए रखने फर्जी खबरों का एनकाउंटर करने के लिए एक योजना बनाकर कार्य करेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here