झांसी। नगर में धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संगठन पुलक जन चेतना मंच मुख्य शाखा की सभा मंच के अध्यक्ष दिनेश जैन डीके की अध्यक्षता में मनोज जैन चिरगांव के संयोजन में सिविल लाइन में सम्पन्न हुई। सभा में दीप प्रज्ज्वलन करने के बाद मंच की प्रार्थना एवं जिनवाणी स्तुति की गई। सभा में मंच के चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें
गौतम जैन को अध्यक्ष ,सिंघई मनोज जैन को महामंत्री, प्रभात जैन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभा में इस माह होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई एवं नई कार्यकारिणी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिनेश जैन डीके, सिंघई संजय जैन, सिंघई मनोज जैन, गौतम जैन,अंलकार जैन, प्रभात जैन, ज्ञानेन्द्र जैन,शरद जैन, चौधरी विनय जैन,नरेश जैन, प्रदीप जैन, सिंघई पवन जैन, विवेक जैन नायक, राहुल जैन माची, पंकज जैन, राजीव जैन महेन्द्रा, महेन्द्र जैन रेलवे, मनोज जैन चिरगांव, आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश जैन डीके ने किया एवं मनोज जैन चिरगांव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


