Home उत्तर प्रदेश प्यार में छली गयी नेपाली बालिकाबाल कल्याण समिति ने पिता को सौंपा

प्यार में छली गयी नेपाली बालिकाबाल कल्याण समिति ने पिता को सौंपा

21
0

झाँसी ।प्यार में धोखा खाई नेपाली बालिका को आज बाल कल्याण समिति द्वारा उसके पिता के संरक्षण में सौंप दिया गया।बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि नैपाल में रहने वाली किशोरी काजल (काल्पनिक नाम) का नेपाल में ही पास के गाँव के रहने वाले संजय नामक लड़के से मोबाइल फोन से दोस्ती हो गयी थी। लड़की के पिता राज मिस्त्री तथा माँ मजदूरी करती हैं। इसी का लाभ उठाकर संजय नामक युवक ने उसे शादी करने का झाँसा देकर मुम्बई ले जाने का वादा किया। काजल उसके झांसे में आ गयी। माता-पिता काम पर गये थे इसी का लाभ उठाकर संजय उसे भारत में ले आया और गोरखपुर से मुम्बई जाने वाली ट्रेन में दौनों बैठ गये। काजल बड़े अरमानों के साथ संजय के साथ अपने सपनों को पंख लगाने निकल पड़ी थी। झाँसी के पहले उरई स्टेशन पर काजल की नींद लग गयी और जब झाँसी में उसकी नींद खुली तो संजय गायब था। काफी तलाश के बाद जब संजय नहीं मिला तो काजल ट्रेन से उतर गयी। रेलवे चाइल्ड लाइन प्रभारी बिलाल एवं उनकी टीम ने आवश्यक कार्यवाही के बाद बालिका को बाल कल्याण समिति झाँसी के समक्ष प्रस्तुत किया। पूरी जानकारी कर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने काजल के पिता को सूचित करने को कहा।आज काजल के पिता झाँसी बाल कल्याण समिति के सामने आये तो उन्होंने बताया कि वे नेपाल में ही अपनी बेटी की तलाश कर रहे थे। फोन से सूचना पाकर वे झाँसी आये। काजल ने भविष्य में कोई भी गलत कदम न उठाने का वादा किया। कार्यवाही के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा व सदस्य परवीन खान, दीप्ति सक्सैना, कोमल सिंह एवं हरी कृष्ण सक्सैना उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here