Home उत्तर प्रदेश दो दो लूट की घटनाओं की न रिपोर्ट दर्ज हो रही न...

दो दो लूट की घटनाओं की न रिपोर्ट दर्ज हो रही न कार्यवाही, पीड़ित फरियादी खुद कर रहे वीडियो वायरल

23
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के इन दिनों बेखौफ अपराधी पूरी तरह से सक्रिय है। 23 अगस्त को मसीहा गंज चौकी के पास रागनी तिवारी के साथ लूट की घटना की थी इसके पूर्व 15 अगस्त को सिद्धेश्वर नगर में अजय मिश्रा की मां के गले से चेन लूट कांड की घटनाओं को अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे ओर पुलिस न तो अभियोग पंजीकृत कर रही ओर न ही अपराधियों को आज तक पकड़ सकी। पीड़ित फरियादी पुलिस के चक्कर लगा लगा कर फुटबाल बन गई। इसलिए परेशान होकर खुद शोशल मीडिया का सहारा ले कर अपराधियों को तलाश रहे है। जानकारी के मुताबिक सीपरी थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर नगर निवासी अजय मिश्रा ने पुलिस को बताया की 15 अगस्त की शाम को उसकी मां घर से मंदिर गई थी। तभी एक युवक पीछे से झपट्टा मारकर उसकी मां के गले से सोने की चैन लूट कर भाग गया। उसने बताया वह तभी से थाना पुलिस के चक्कर काट रहा। पुलिस ने न तो उसकी रिपोर्ट दर्ज की ओर न ही अपराधी को पकड़ा। वही दूसरी घटना रस बहार कॉलोनी निवासी रागनी तिवारी के साथ 23 अगस्त को मसीहा गंज चौकी के पास दो युवकों ने उसे गुमराह करके उसके एक लाख कीमत के जेवरात लूट लिए थे। पुलिस ने इन दोनो घटनाओं का मुकदमा दर्ज नही किया है। फरियादी थाना और चौकी के चक्कर काट कर फुटबाल बने हुए है। घटना की पुलिस से खुलासा होने की आस छोड़ चुके फरियादी खुद सोशल मीडिया पर अपराधियों की फोटो वीडियो वायरल कर अपराधी को पकड़वाने की जनता से गुहार लगा रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here