झांसी
झांसी। तोड़ीफतेहपुर पुलिस ने सूने घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी कांड की घटना का खुलासा करते हुए पड़ोसी दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के एक लाख सत्तर हजार कीमत के चोरी हुए जेवरात बरामद कर लिए है। पुलिस मीडिया सेल से जारी हुए प्रेस नोट के मुताबिक ग्राम दुगारा निवासी पूजा पत्नी जय प्रकाश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह खेत पर काम करने गई थी। तभी चोरों ने उसके घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना करते हुए चोरी करने वाली उसके पड़ोस की महिला कल्पना पत्नी संजय, संगीता पुत्री दृगपाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख सत्तर हजार कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


