झांसी। बरसात के मौसम में विद्युत करंट लगने का लगातार अंदेशा लगा रहता है। जिसके चलते लगातार शासन प्रशासन विद्युत विभाग को हमेशा मुस्तैद रहने के निर्देश देते है। शासन प्रशासन के निर्देशों के बावजूद भी विद्युत विभाग की लापरवाही लगातार सामने दिखाई पड़ती है। बरसात में आए दिन कोई न कोई जानवर करंट लगाने से दम तोड़ रहे है। ऐसा ही मामला झांसी के इलाईट चौराहे के समीप स्थित आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय के पास हुआ। बताया जा रहा है तीन से विद्युत विभाग की हाइ टेंशन लाइन टूटी पड़ी है। लेकिन विद्युत विभाग को कोई बड़ी घटना न हो जाए इसके लिए कई बार सूचित किया गया। लेकिन तीन दिन गुजरने के बाद भी लाइन नहीं जोड़ी गई। जिसके चलते आज दो कुत्ते टूटे हुए विद्युत तार की करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


