Home आपकी न्यूज़ एसएसपी झांसी द्वारा मतगणना स्थल भोजला मंड़ी का स्थलीय निरीक्षण कर दिए...

एसएसपी झांसी द्वारा मतगणना स्थल भोजला मंड़ी का स्थलीय निरीक्षण कर दिए अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश

25
0

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

झांसी। विधान सभा चुनाव की मतगणना को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मतगणना स्थल भोजला मंडी के चारो ओर सुरक्षा घेरा का खाका तैयार कर मंडी के आस पास कोई भी फालतू व्यक्ति नही भटक पायेगा। इसके लिए वेरियर से रास्ते को रोक कर आने जाने वाले वाहनों का रूट बदल दिया गया है। मतगणना स्थल पर केवल प्रत्याशी एजेंट ओर पास धारक ही जा पाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए एसएसपी शिवहरि मीना आज भोजला मंडी पहुंचे और निरीक्षण करते हुए उन्होंने विशेष दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद झांसी शिवहरी मीना द्वारा दिनांक 10 मार्च को होने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतगणना स्थल भोजला मंड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें वि0स0 व बनाई गयी पार्किंग स्थल, मतगणना स्थल तक आने वाले सभी मार्गों पर चिन्हित बैरियर प्वाइंटों, रुट डायवर्जन, मतगणना स्थल के पीछे आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।

मतगणना स्थल पहुचने हेतु चौकी ग्वालियर रोड से लेकर भोजला मंड़ी तक कई बैरियर प्वाइंट बनाए गये है जिसमें बूढ़ा भोजला बैरियर प्वाइंट से केवल प्रत्याशी, एजेन्ट, मतगणना कर्मी एवं ग्राम वासियो को ही प्रवेश दिया जाएगा इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य वाहन को प्रवेश की अनुमति नही होगी तथा भोजन मंड़ी बैरियर प्वाइंट पर केवल प्रत्याशी, एजेन्ट एवं मतदान कर्मी ही प्रवेश कर सकेगें। इसके अतिरिक्त एसएसपी द्वारा मतगणना स्थल के पीछे नहर के पास पूर्वी दिशा पश्चिमी दिशा में छोटे छोटे वाहनों से गश्त रहेगा व बैरियर प्वाइंट भी बनाया गया है । इसी क्रम में केशव पुर रोड़ पर बैरियर प्वाइंट रहेगा व उन्नाव बालाजी मार्ग से आने वाले वाहनों को ईशागढ़ बैरियर प्वाइंट पर डायवर्ड किया जाएगा जहां थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ।

मतगणना स्थल पर पहुचने हेतु प्रत्येक व्यक्ति की कम से कम तीन बार DFMD, HFMD आदि के माध्यम से सघन तलाशी/ चेकिंग की जाएगी किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण अपने साथ नही ले जा सकेगा केवल अधीकृत कैमरा परसन ही कैमरा आदि ले जा सकेगा । प्रत्येक वि0स0 वार 14-14 टीमे बनाई गयी है जो EVM मशीनों को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ टेबल तक ले जाएंगी । पार्किंग हेतु विधान सभा वार पार्किंग स्थल बनाए गये है जिसमें वि0स0 वार ही वाहनों को पार्क कराया जाएगा जहां यातायात सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here