Home उत्तर प्रदेश एनसीआरईएस ने किया झांसी में 6 सीटो पर कब्जा

एनसीआरईएस ने किया झांसी में 6 सीटो पर कब्जा

28
0

झांसी। आज संपन्न हुए ईसीसी डेलीगेट चुनाव में 27 जून को मतगणना हुई जिसमें एनसीआरईएस पैनल के 6 प्रत्याशियों ने विजय पताका फहराई एनसीआरईएस के अजय वर्मा ने सर्वाधिक 1217 मत प्राप्त किये ,सतीश मीना ,दिनेश कुमार,नील जॉन रॉबर्ट्स,शैलेन्द्र कुशवाहा,मनोज जैन मत प्राप्त किये NCRES के सचिव इंद्रविजय के नेतृत्व में विजयी जुलुश निकालकर कारखाने का भ्रमण कर सभी सम्मानित साथियों द्वारा मत एवं सहयोग प्रदान किया उसके लिए ह्रदय की गहराइयों से आभार जताया तत्पश्चात 6 प्रत्याशियों का एनसीआरईएस कार्यालय पर माल्यार्पण कर स्वागत किया ! इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह,मंडल मंत्री भानु प्रताप सिंह चंदेल,विवेक चड्डा,टी.पी.सिंह कामता प्रसाद साहू,संजीव नायक,ए.के.चिश्ती,रजत मौर्य,पृथ्वीराज चौहान,गौरव बमौते, पंकज साहू,किरण प्रकाश राजपूत,अनिल बुंदेली,जी.एस.कुशवाहा, देवपाल सिंह,अजय चौहान,माधव सोनकर,सूरज कुशवाहा,आबिद खान,हर्ष रिछारिया,रामवीर सिंह,चंद्रभान वर्मा,जगदीश रायकवार,लक्ष्मीकांत,विशाल सिंह,योगेश श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।अंत में सभी के प्रति विवेक चड्डा ने आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here