झांसी। शुक्रवार को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रांगण में “एनसीसी रैंक सेरेमनी” का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 32 बालिका वाहिनी, झांसी के सी. ओ. कर्नल सोमवीर जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सूबेदार सोहन लाल जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो बी.बी. त्रिपाठी जी ने किया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना का गायन वैशाली प्रजापति ने किया वही तेरी मिट्टी में मिल जावा गीत का गायन रियाजीत ने किया । ताशू साहू ने एनसीसी के इतिहास एवं विकास पर केंद्रित अपना वक्तव्य दिया। सांस्कृतिक आयोजन के अंतर्गत महाविद्यालय की सोनम साहू, निशा साहू, संगीता कुशवाहा , संध्या कुशवाहा , सृष्टि यादव, दिशा, मोनिका वर्मा, शिल्पी, शुभी, पूजा, प्रियंका, अंजलि एवं प्रियंका ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात एनसीसी रैंक सेरिमनी हेतु मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य ने सीनियर अंडर ऑफिसर रैंक संगीता कुशवाहा को प्रदान किया तत्पश्चात अंडर ऑफिसर रैंक संध्या कुशवाहा कुशवाहा एवं दामिनी को दिया गया। सार्जेंट रैंक संजना कुमारी, शिवानी खरगे को दिया गया। कॉरपोरल रैंक वर्षा कुमारी, हर्षिता सेन, स्तुति खरे, सोनाली राजा, निशा साहू और सोनम को प्रदान किया । लांस कार्पोरल रैंक प्रभा कुशवाहा, दुर्गेश कुमारी, पूजा अहिरवार, खुशी मंसूरी, राशि, दीक्षा सिंह, लाली यादव, दीक्षा अहिरवार, शिवानी रायकवार, रंजना पाल, प्रियंका कुशवाहा एवं दिशा पाठ्य को दिया गया । बतौर मुख्य अतिथि ने छात्राओं को सेना में शामिल होने के लिए एवं देश सेवा हेतु एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं विशिष्ट अतिथि ने छात्राओं को एनसीसी में शामिल होने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपनी छात्राओं को देश सेवा एवं अनुशासन के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय की समारोहक डॉ अनुभा श्रीवास्तव ने नारी शक्ति के विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत किए वहीं कार्यक्रम की संयोजक एवं एनसीसी प्रभारी डॉ नीलम चौधरी ने एनसीसी की छात्राओं की उपलब्धियां गिनाई। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी डॉ नीलम चौधरी ने किया तथा समिति सदस्य के रूप में डॉ कमलेश कुमार, डॉ दीप सिंह एवं डॉ अजीत कुमार सिंह ने कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण छात्राएं एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






