झांसी। टिकट देने के नाम पर कार्यालय बुलाई गई महिला को बंधक बनाकर पीटने का आरोप बसपा नेताओं पर लगाया गया है। साथ ही आरोप है की सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल के बाद भी नवाबाद पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नैनागढ़ निवासी महिला रामबाई उर्फ सुनीता साहू ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया की वह बसपा की पुरानी कार्यकर्ता है। बसपा नेताओं ने उसे वार्ड 15 से पार्षद का चुनाव लड़ाने को लेकर साढ़े तीन लाख रुपया ले रखा है। 15 अप्रैल को बसपा नेताओं ने तालपुरा स्थित कार्यालय टिकट देने बुलाया और उसे दिन भर बैठाए रहे। महिला का आरोप है रात को उसे टिकट न देकर जाने को कह दिया जिसका विरोध करने पर बसपा नेताओं ने उसकी मारपीट कर दी और रुपए छीन लिए। पीड़िता ने बताया की इस घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ओर उसी दिन घटना की सूचना नवाबाद पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





