झांसी। अगर पुलिस आपसे से शांतिप्रिय तरीके से वार्ता लाप कर रही या वाहन चेकिंग में आपसे विनम्रता पूर्वक पेश आ रही तो यह मत समझिए की पुलिस का खोफ कम हो गया। आप भी पुलिस को विनम्रता का परिचय दीजिए तो पुलिस आपका सहयोग करेगी। अगर अभद्रता करेंगे तो आपको सजा भी मिलेगी। ऐसा ही एक मामला गत दिवस हुआ। जहां एक बाइक पर जा रहे तीन बिगड़े नवाब पुलिस को देख जमकर गालियां बकते हुए भाग निकले। पुलिस वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात थी। इसलिए बिगड़े नवाब भाग निकले। लेकिन आज पुलिस ने तीनो को ट्रेस कर लिया और मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।मामला जनपद झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के विश्विद्यालय के पास सोमवार को पुलिस वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्त थी। इसी दौरान तीन युवक बाइक से तेज़ गति से गुजरे और पुलिस को देख जमकर गालियां और अभद्र भाषा का प्रयोग कर भाग गए। इधर यह घटना पास में लगे सारे कैमरे में कैद हो गई। वीवीआईपी ड्यूटी से फ्री हुई पुलिस ने इन बिगड़े नवाबों की तलाश शुरू कर दी। जिसमे एक मुख्य आरोपी की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर निवासी मोहित अग्रवाल के रूप में हुई जिसे नवाबाद पुलिस ने सीपरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ के आधार पर उसके दो ओर साथियों का सुराग लगा लिया है।जल्द ही पुलिस उन्हे भी गिरफ्तार करेगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






