
झांसी। भोजला क्षेत्र में नहर के पास कपड़े की वाशिंग और एंब्रॉयडरी मशीन को लगाया गया जिससे झांसी के व्यापारियों को झांसी से बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब इस मशीन को झांसी में बूढ़ा भोजला के पास लगाया गया इस मशीन में बनी हुई शर्त को एक अच्छी फिनिशिंग करके बाजार में भेजी जाती है पहले इस काम के लिए व्यापारी दिल्ली, सूरत आदि जगह पर जाते थे लेकिन इस मशीन को झांसी में लगाने से अब झांसी के व्यापारियों को बाहर नही जाना पड़ेगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अर्जरिया सहित उन्नाव गेट व्यापार मंडल के महामंत्री हेमंत सिंह चौहान कोषाध्यक्ष प्रेम उपाध्याय, अर्पित शर्मा, संतोष यादव, नवल यादव, अमु यादव, रविंद्र सिंह यादव, शैलेंद्र सिंह, अनुज यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






