Home Uncategorized 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2025 तक भारत सरकार द्वारा मनाया जाएगा...

17 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2025 तक भारत सरकार द्वारा मनाया जाएगा “राष्ट्रीय पोषण माह”

27
0

झांसी। आज आज राष्ट्रीय पोषण माह के सुवसर पर मंत्री, प्रभारी मंत्री/महिला कल्याण, बाल विकासा एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की पोषण माह जागरूकता रैली को सर्किट हाउस झाँसी के परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आम जनमानस में कुपोषण की समस्या को दूर करने आदि के सम्बन्ध में जागरूकता हेतु पोषण जागरूकता रैली सर्किट हाउस परिसर से चलकर विकास भवन तक आयोजित की गयी।

हर वर्ष की भंति इस वर्ष भी दिनांक 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2025 तक भारत सरकार द्वारा “राष्ट्रीय पोषण माह” का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया, जिसके कम में देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 17 सितम्बर, 2025 को आठवें “पोषण माह” का शुभारंभ किया गया। इस बार आयोजित किये जाने वाले पोषण माह की मुख्य थीम “मोटापा की समस्या का समाधान चीनी, नमक एवं तेल के उपभोग में कमी”, “वोकल फॉर लोकल”, “प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ECCE) और शिक्षा पोषण भी पढ़ाई भी (PBPB)”, कन्वर्जेन्स एवं डिजिटलीकरण”, “शिशु एवं बाल आहार प्रथाएं” एवं”पुरूष सहभागिता” निर्धारित की गयी है।

कार्यक्रम में श्रीमती रमा निरंजन, सदस्य विधान परिषद, पवन गौतम अध्यक्ष, जिला पंचायत झाँसी, सुधाकर पाण्डेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी विपिन कुमार मैत्रेय एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाएं उपस्थिति रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here