Home Uncategorized राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन हॉल का हुआ शुभारंभ, खेलों को बढ़ाएंगे आगे...

राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन हॉल का हुआ शुभारंभ, खेलों को बढ़ाएंगे आगे : सांसद 

18
0

झांसी। आज बुंदेलखंड सेवा मंडल द्वारा निर्मित श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर प्रांगण में आज राष्ट्रीय स्तर का लगभग 1 करोड रुपए की लागत से बने बैडमिंटन हॉल का सांसद एवं बुंदेलखंड सेवा मंडल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने फीता काटकर किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता बुंदेलखंड सेवा मंडल के महामंत्री नरोत्तम दास अग्रवाल ने की !

मुख्य अतिथि श्री अनुराग शर्मा ने बैडमिंटन हॉल के उद्घाटन करते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तकनीकी ज्ञान देते हुए राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनना है ,इसी क्रम में बुंदेलखंड सेवा मंडल द्वारा राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन हॉल का निर्माण किया गया है जिससे कि बैडमिंटन के खिलाड़ी अपनी तकनीकी अभ्यास कर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सके

महामंत्री बुंदेलखंड सेवा मंडल नरोत्तम दास अग्रवाल ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि लगभग 1 करोड़ की लागत से यह हाल का निर्माण किया गया है इसी प्रकार अन्य खेलों के लिए भी विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

प्रारंभ में राजेश राय ने सरस्वती वंदना की एवं सांसद ने बैडमिंटन राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ियों के साथ खेले, इस अवसर पर पर संसद ने दानदाता किशन लाल गुप्ता को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया !

प्रारंभ में के के गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाहा, के के अग्रवाल, शुभम गुप्ता, सिद्धार्थ अग्रवाल, विक्रम सेठ, राजेश अग्रवाल केशव कुमार आदि ने मुख्य अतिथि सेहत अतिथियों का स्वागत किया !

कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी नाथूलाल मट्ठा, जगत प्रकाश सेठ, गिरजा शंकर तिवारी, राम प्रकाश अग्रवाल, संतोष गुप्ता, खुशाली कुशवाहा, रमाशंकर शर्मा, मंगल सिंह, मनमोहन मनु, सुदर्शन शिव हरे, नारायण दास पटेरिया, शालेग्राम राय, डॉ महेश अग्रवाल, राम सिंह सिकोरिया, श्री लक्ष्मी बाई जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्य माला मेहरोत्रा, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव सक्सेना, बाल मंदिर की प्रधानाचार्य मीनू शर्मा, दिलीप अग्रवाल, दीनदयाल मिश्रा, अतुल किलपन, प्रभु दयाल साहू, अनिल बडोनिया, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

इस अवसर पर बुंदेलखंड सेवा मंडल के महामंत्री नरोत्तम दास अग्रवाल एवं संजय पटवारी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के अध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं आभार महालक्ष्मी बाई जूनियर हाई स्कूल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here