Home उत्तर प्रदेश नारकोटिक्स और बबीना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, करोड़ों कीमत की गांजे की...

नारकोटिक्स और बबीना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, करोड़ों कीमत की गांजे की खेप के साथ दो गिरफ्तार

25
0

झांसी। छत्तीसगढ़ से आगरा झांसी के रास्ते ले जाया जा रहा दो कुंतल गांजा नारकोटिक्स ओर बबीना थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बरामद करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए गांजे की कीमत करोड़ों रूपयो में बताई जा रही है। दोनों ही टीमें पकड़े गए युवकों से अभी पूछताछ कर रही है। एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज नारकोटिक्स की टीम ओर बबीना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज तड़के बबीना टोल के पास से गुजर रहे आईसर क्रमांक आरजे 11 jp 5842 को रोक कर उसकी तलाशी ली। इस दौरान बोरियो में रखा मादक पदार्थ बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थ गांजा की मात्रा दो कुंतल दो किलो बताई जा रही। इस दौरान दोनो टीमों ने दो आरोपी दिनेश ओर सुभाष निवासी सदर बाजार आगरा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवकों ने बताया कि वह माल छत्तीसगढ़ से लेकर आगरा ले जा रहे थे। पकड़े गए माल की कीमत एक करोड़ रुपयों बताई जा रही है। पुलिस टीम अभी दोनों से पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here