झांसी। भारतीय प्रजााशक्ति पार्टी ने बुन्देलखण्ड के लिए आई विकास योजना ‘बीडा’ को किसानों के साथ अन्याय बताया और कहा कि किसानों के साथ हो रहे अन्याय को भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी सरकार तक पहुंचाने के लिए आन्दोलन का सहारा लेगी यह बात पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में पार्टी अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने कही।
अध्यक्ष पं पंकज रावत ने कहा कि पिछड़े बुन्देलखण्ड को गति प्रदान करने और पलायन रोकने के लिए सरकार की नोयडा की तर्ज पर बीडा योजना लाई गयी। लेकिन इस योजना से बुन्देलखण्ड को कोई लाभ नहीं होने वाला इसके उलट क्षेत्र में बेराजेगारी, भुखमरी और पलयान विस्तार लेगा। रावत ने कहा कि किसानों से उनकी जमीन खरीदी जा रही है न कि सरकार द्वारा अधिग्रहण किया जा रहा है इससे स्पष्ट हो जाता है कि सरकार उद्योगपतियों को मंहगी जमीन सस्ते में बेच रही है साथ ही आगे किसानों के साथ होने वाले अन्याय से सरकार अपना पल्ला झांड़ रहीं है। रावत ने कहा कि जब योजना एक है तो जमीनों के मूल्य अलग अलग क्यों कहीं एक हेक्टेयर के एक करोड़ अस्सी लाख से अधिक दिया जा रहा है और कहीं सिर्फ 32 लाख ये किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है जब तक एक योजना एक रेट नहीं मिलता तक तक सभी बातें बेईमानी है।
रावत ने कहा कि किसान अपने रोजगार को जमीन में ही तलाशता है लेकिन जमीन जाने के बाद वह किसान से मजदूरी करने के बाध्य हो जायेगा । रावत ने कहा कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी बृहत आन्दोलन चलाने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर आनंद मुदगल, राकेश सुरोठिया, राजेश तिवारी, प्रभात रावत, धरन शर्मा, चन्द्र शेखर तिवारी, एनपी सिंह, आशुतोष द्विवेदी, अमित यादव, बीसी शर्मा, अशोक वैध, छक्की लाल, धर्मेन्द्र प्रजापति राधरमन उपाध्याय, श्रुति चडडा, रोहित शर्मा, राजेन्द्र मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


