झाँसी। प्रेमनगर नगरा में भागवत सत्संग मण्डल एवं गौ सेवा समिति के तत्वावधान में नगरा महोत्सव के तहत श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का दिनाँक 16 मार्च 2024 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ होगा जिसमें कथा का वाचन साध्वी वंदना उपाध्याय श्री धाम वृंदावन करेगी। कथा सप्तदिवसीय दिन रविवार 17 मार्च से दिन शनिवार 23 मार्च 2024 तक रहेगी जिसका समय दोपहर 3बजे से 6बजे तक रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य संचालक पं.सियाराम शरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य एम.एस. राजपूत इं.कॉ.प्रेमनगर झाँसी होंगे। कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में भागवत सत्संग मण्डल प्रेमनगर एवं गौ सेवा समिति नगरा मुख्य भूमिका निभाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






