झांसी। पूरे देश में गीत ग़ज़लों के नाम रोशन करने वाले उस्ताद शायर मरहूम शफी झांस्वी की याद में मुशायरा / कवि सम्मेलन का आयोजन प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत नूर नगर के मधुवन गार्डन में किया जा रहा है जिसमें देश के नामचीन कवि शायरों के अलावा स्थानीय शायर अपने कलाम से शफी झांस्वी को खिराजे अकीदत / श्रद्धांजलि देंगे।मशहूर शायर शफी झांस्वी की याद में 13 अक्टूबर को प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत नूर नगर के मधुवन गार्डन में दोपहर 11 बजे से मुशायरा / कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिया कानपुरी,गनी दानिश,दिल शेर दिल दतिया,सी वी राय तरुण, अर्जुन सिंह चांद, जहीर ललितपुरी,असर ललितपुर ,डा. मकीन कौंचवी,फरीद अली बशर उरई , सरफराज मासूम, आरिफ उमर ,सलिक झांस्वी, उस्मान अश्क , मकसूद बस्तवी , आजाद अंजान अपने कलाम पेश करेंगे यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक जनाव जाहिद कोंचवी ने दी इस अवसर पर सरफराज अहमद ख़ान, जैनुल आबेदीन, मास्टर अलीम ख़ान,नसीम उल्लाह,कदीम ख़ान, अब्दुल रहमान, अज़ीज़ खान, योगेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






