
झांसी। ट्रक में किराना के सामान के बीच रखी प्रतिबंधित पॉलिथिन पकड़ी। पॉलिथिन की कीमत करीब दो लाख रूपया बताई जा रही है।प्रदेश सरकार के निर्देश पर पॉलिथिन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झांसी नगर निगम के अतिक्रण दस्ते को सूचना मिली की बड़ागांव गेट बाहर अंजनी मंदिर के पास एक ट्रक से किराने का सामान उतारा जा रहा है। जिसमे बीच में छिपा कर प्रतिबंधित पॉलिथिन लाई जा रही है। टीम ने मौके पर पहुंच कर ट्रक की तलाशी ली तो उसके अंदर कीमत करीब दो लाख की प्रतिबंधित पॉलिथिन बरामद की। टीम प्रभारी ने बताया की पॉलिथिन जिस व्यापारी ने मंगाई थी उसकी जांच की जा रही उन पर जुर्माना लगाया जायेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






