झांसी। यातयात नियमों का पालन कराने ओर यातयात नियमों के मुताबिक वाहन चलाने के लिए पुलिस ओर जिला प्रशासन द्वारा लगातार जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि दुर्घटनाओं की घटनाओं में वृद्धि न हो। इसके बावजूद रहीशजादे अपने नाबालिग बच्चों को भारी वाहन देकर नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर दौड़ा रहे है। जिससे दुर्घटनाओं ओर जान जाने जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ऐसी ही एक घटना प्रकाश में आई जहां एक नाबालिग ने चार पहिया गाड़ी तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए नगर निगम में आउट सोर्स पर तैनात महिला सफाई कर्मी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र निवासी 59 वर्षीय रेखा झांसी नगर निगम में आउट सोर्स पर सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात थी। प्रतिदिन की तरह आज सुबह वह इलाहाबाद बैंक चौराहे पर झाड़ू लगा रही थी। तभी एक नाबालिग चार पहिया गाड़ी से लापरवाही ओर तेजी से चलाते हुए आया और रेखा देवी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर गई और घायल हो गई। घायल अवस्था में रेखा को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






