Home उत्तर प्रदेश नगर निगम ठेकदारों ने पार्षदों के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाया अवैध वसूली...

नगर निगम ठेकदारों ने पार्षदों के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाया अवैध वसूली न देने पर मारपीट उत्पीड़न का आरोप

20
0

झांसी। नगर निगम में ठेकदारी करने वाले दर्जनों ठेकेदारों ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर पार्षदों पर अवैध वसूली मांगने ओर अवैध वसूली की मांग पूरी न होने पर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

बुधवार को नगर निगम में कार्य करने वाले ठेकेदारों ने ठेकेदार नरेश साहू के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सीपरी बाजार के बौद्ध नगर मसीहा गंज निवासी नगर निगम के ठेकेदार सुरेन्द्र विमल को गत दिनों एक पार्षद ने उसे नगर निगम गेट के सामने रोककर उससे जाती सूचक शब्दों से गालियां देते हुए कहा कि अगर हमको पैसे नहीं दोगे तो तुम ठेकेदारों को हम काम नहीं करने देंगे और जिस प्रकार अभी तुम्हारी गाड़ी बंद करवाई है ऐसे ही हर बार कराते रहेंगे। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि पार्षद ने सुरेन्द्र विमल के साथ मारपीट कर गाड़ी छुड़वाने के एवज में दस हजार रुपए की मांग कर धमकाते हुए भाग गया। वहीं दूसरा ज्ञापन देते हुए उन्होंने बताया कि मैं. अंकुश कंस्ट्रक्शन के मालिक सुमन राय लक्ष्मी ताल पर नाला सफाई करवा रहे है। इसी दौरान वहां क्षेत्रीय पार्षद जो पहले भी कई बार ठेकेदारों को पैसे न मिलने पर प्रताड़ित करता रहा इसी गत रोज भी अवैध वसूली की मांग पूरी न होने पर गाली गलौज कर गाड़ियों की चाबियां छीन ली और भतीजे के साथ अभद्रता की। ठेकेदारों ने पार्षदों पर अवैध वसूली की मांग पूरी न होने पर उन्हें काम न करने देने ओर उनका उत्पीड़न करने की धमकी देने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान ठेकेदार कृष्ण कुमार राय, राजा पटेल सहित दर्जनों ठेकेदार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here