
झांसी। नगर को साफ स्वच्छ बनाए जाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज अतिक्रमण दस्ता टीम ने अभियान चलाकर सड़क पर रखे गुमटियां आदि हटवाते हुए समान जब्त कर चालान किया। गुरुवार को नगर निगम विभाग की अतिक्रमण दस्ता टीम बुलडोजर के साथ महानगर के प्रमुख चौराहा पहुंची। यहां अवैध रूप से मास बिक्री करने वाले दुकानदार अपने समान ओर गुमटियां सड़क पर रखे थे। टीम ने सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए गुमटियां हटवाई ओर समान जब्त करते हुए उनका चालान कर दिया। इस बीच कई बार कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। लेकिन टीम ने सभी को हिदायत दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






