Home उत्तर प्रदेश अपनी बहन बेटियों को सोशल मीडिया से दूर रखना होगा, मुफ्ती अमान...

अपनी बहन बेटियों को सोशल मीडिया से दूर रखना होगा, मुफ्ती अमान सिद्दीकी मंजरी

27
0

झांसी। कपूर टेकरी कुरैश नगर मदीना मस्जिद मरकज अहले सुन्नत वल जमात के इमाम मुफ्ती अमान सिद्दीकी मंजरी साहब ने तालीम की रोशनी में अपने बयान जुम्मे की नमाज में देते हुए कहा मुसलमानों को शिक्षा और अपने अधिकारों पर ध्यान देना चाहिए जिससे समाज और देश की तरक्की होगी । सभी को शरीयत के मुताबिक फिजूल खर्चे को रोकते हुए आसान निकाह करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा समाज के लोग जागरूक होकर अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए अपने बच्चों को अच्छी तरबीयत तालीम दें जिससे समाज में फैली बुराइया दूर होंगी हम संगठित होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ सकते हैं। हर हाल में अपने बच्चों को दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम बहुत जरूरी है फिजूल खर्चे को रोकते हुए ऐसे इजतिमाई शादियां सम्मेलन करना चाहिए। दहेज मांगना और दहेज की मांग पर दहेज देना दोनों ही बहुत बड़ा जुल्म है हर हाल में नबी ए करीम सल्लल्लाहो वसल्लम के बताएं कुरान और हदीस के रास्ते पर चलें और फ़िज़ूल खर्ची पर रोक लगाई आसान निकाह ही हम सबको करना चाहिए और नबी की सुन्नत को अदा करें अपनी बहन बेटी को मोबाइल व्हाट्सएप इंस्टाग्राम सोशल मीडिया से दूर रखें शरीयत का पाबंद बनाएं हर हाल में नमाज टाइम से अदा करें नमाज किसी को भी माफ नहीं है इस दौरान मदीना मस्जिद मरकज अहले सुन्नत वल जमात कपूर टेकरी कुरैश नगर में तलवा तालीम हासिल कर रहे 31 बच्चों ने पढ़ाई में आला नंबर हासिल किया है उन्हें मेडल व गौस पाक के नाम की तस्वीर प्रशांति पत्र देकर सम्मानित किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here