Home Uncategorized एमआर ने लगाया रंगदारी न देने पर दलित एक्ट में फसाने का...

एमआर ने लगाया रंगदारी न देने पर दलित एक्ट में फसाने का आरोप, की निष्पक्ष जांच की मांग

28
0

झांसी। जेपीडिया कंपनी का आयोजन कराने वाले युवक ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कंपनी में रुपए गंवाने वालों पर उसका उत्पीड़न ओर तीन लाख की रंगदारी की मांग पूरी न होने पर फर्जी दलित एक्ट के मुकदमे में फसाने का आरोप लगाकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी निवासी वैभव गुप्ता ने एसएसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह दवा कंपनी में एमआर के पद पर कार्यरत है। उसने बताया कि कुछ माह पूर्व वह एक ऑन लाइन ऐप ज्योपोडिया कंपनी से जुड़ा था। झांसी के हजारों लोग उससे जुड़े थे। कंपनी के हेड के द्वारा कहने पर उसने नारायण धर्मशाला रोड स्थित एक होटल में कंपनी का सेमिनार आयोजित कराया था। कुछ दिन बाद भारत सरकार के निर्देशानुसार कंपनी बंद हो गई। इसके बाद से ही एक मन्दिर के पुजारी ओर उसके साथी उसे लगातार मानसिक उत्पीड़न कर रहे ओर फोन पर गाली गलौज कर साढ़े तीन लाख रुपए की मांग कर रहे है। वैभव का आरोप है कि उन्होंने धमकी दी है कि अगर उनका साढ़े तीन लाख रूपया नहीं दिया तो वह लोग उसे दलित एक्ट के झूठे मुकदमे में फसवा देंगे। पीड़ित ने कहा कि इस घटना की उसकी पास सीसीटीवी फुटेज भी है। पीड़ित ने कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here