Home उत्तर प्रदेश रक्षा राज्य मंत्री से भेंट में सांसद ने बबीना की बिजली परियोजना...

रक्षा राज्य मंत्री से भेंट में सांसद ने बबीना की बिजली परियोजना पर जोर दिया

25
0

झांसी। आज सांसद अनुराग शर्मा ने बबीना क्षेत्र के लिए प्रस्तावित बिजली लाइन परियोजना की स्वीकृति और उससे जुड़ी वित्तीय बाधाओं पर चर्चा करने के लिए रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार, संजय सेठ जी से शिष्टाचार भेंट की। बैठक के दौरान सांसद ने बबीना क्षेत्र में इस परियोजना की आवश्यकता और इसके महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि यह परियोजना न केवल नागरिक आबादी बल्कि सेना के जवानों और उनके परिवारों के लिए भी निर्बाध और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।सांसद ने दिसंबर 2022 में रक्षा मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) को दिए गए निर्देशों का जिक्र किया, जिनमें ₹4.07 करोड़ के विभिन्न शुल्कों और भुगतानों का प्रावधान है। UPPCL ने अपनी नीतियों में इन खर्चों के प्रावधानों की अनुपस्थिति का हवाला देते हुए इन भुगतानों को करने में असमर्थता जताई है। उन्होंने बताया कि झांसी से बबीना तक मौजूदा बिजली लाइन भी बिना किसी शुल्क के स्थापित की गई थी, और प्रस्तावित नई लाइन के लिए भी शुल्क छूट की आवश्यकता है।सांसद ने मंत्री से अपील की कि रक्षा मंत्रालय इस परियोजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करे और शुल्क छूट के माध्यम से इसे साकार करने में सहायता करे। उन्होंने इस परियोजना के महत्व पर जोर देते हुए इसे क्षेत्र के नागरिकों और सैन्य बलों के लिए अत्यधिक लाभकारी बताया। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इस विषय को गंभीरता से लिया और परियोजना की शीघ्र स्वीकृति के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस बैठक से बबीना क्षेत्र के विकास और यहां के नागरिकों व सेना के जवानों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here