

झांसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर झांसी महानगर में शोक की लहर दौड़ गई भाजपा कार्यालय में शोक सभा कर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मोन रख उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और नमन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन की खबर के बाद झांसी महानगर भाजपा कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने उन्हें पुष्पांजलि दी इस अवसर पर पदाधिकारियों ने पौधारोपण भी किया भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा की मां का निधन मोदी के लिए अपूरणीय है मां का स्थान कोई नहीं ले सकता है वह उस त्रिमूर्ति की अनुभूति थी जिसमें एक निष्काम कर्म योगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहता है उनके 100 वर्षों के जीवन में तपस्या प्रेरणा स्वच्छता व शालीनता के दर्शन होते हैं की मां का आशीर्वाद बेटे के लिए हमेशा खुश समृद्धि यश की कामना का रहता है
जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, एम ए सी रमा निरंजन, जयदेव पुरोहित,डॉ जगदीश सिंह चौहान, सुधीर सिंह, सन्तोष सोनी, ललित जैन, चित्रा सिंह, लक्ष्मन सोनकर, संजीव तिवारी, संजीव पटेरिया, कपिल बरसैया नीता अवस्थी, अखलेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, बंटी बुंदेला आदर्श गुप्ता सुजीत तिवारी, सतीश कोटिया प्रयांशु डे, सौरभ मिश्रा, सहजेंद्र बघेल शहर मंडल अध्यक्ष अभिषेक जैन, राहुल कोष्टा, विंशी सविता, मनीष कोष्टा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






