Home उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी एवं “मेरा फार्म हाऊस (चंडीगढ़)”...

रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी एवं “मेरा फार्म हाऊस (चंडीगढ़)” के मध्य हुआ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर

26
0

झाँसी। रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी के कुलपति सभागार में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी एवं मेरा फार्म हाऊस (चंडीगढ़) के मध्य आज हुआ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर।मेरा फार्म हाऊस चंडीगढ़ के सीईओ निखिल गर्ग ने बताया कि हमारी संस्था का कार्य ग्राम स्तर पर मिट्टी परीक्षण केन्द्र और उपग्रह मैपिंग सेवा, फसलों में लगने वाले कीटों एवं बीमारियों का पूर्वानुमान, फसलों की उपज तथा कटाई उपरांत बेचने की योजना पर कार्य, किसानों को क्षेत्रीय व्यापारियों से कृषि उपकरण एवं मशीनरी सही दर पर उपलब्ध कराना तथा फसल उत्पाद बेचने में मदद करना है। इस कार्य हेतु झाँसी जनपद के तीन ग्रामों का चयन कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से किया जायेगा। कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी के शोध एवं तकनीक इसी संस्था के कार्यों के साथ सीधे किसानों, ग्रामो तक पहुंच सकेगी। इससे किसानों को लाभ मिल सके। मेरा फार्म हाऊस चंडीगढ़ के सीईओ निखिल गर्ग, पूर्व कुलपति मथुरा एवं दुवासु निदेशक डॉ. एससी वांर्ष्णेय, मुख्य कार्यदायी अधिकारी अरविंद कुमार एवं कृषि विवि के कुलपति डॉ.अशोक कुमार सिंह,निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ एसएस सिंह,कुलसचिव डॉ. एसएस कुशवाह ने मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर निदेशक शोध डॉ.एसके चतुर्वेदी,निदेशक शिक्षा डॉ. अनिल कुमार,अधिष्ठाता पशु चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. वीपी सिंह,अधिष्ठाता कृषि डॉ. आरके सिंह,अधिष्ठाता मात्स्यिकी महाविद्यालय डॉ. एमजे डोबरियाल उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here