Home उत्तर प्रदेश छपरा यूनिवर्सिटी और झांसी यूनिवर्सिटी के बीच हुआ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

छपरा यूनिवर्सिटी और झांसी यूनिवर्सिटी के बीच हुआ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

21
0

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी और जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के मध्य शैक्षणिक एवं अनुसंधान गतिविधियों के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए एमओयू किया गया। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय और जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से कुलपति प्रो पी के वाजपेयी ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू से दोंनो विश्वविद्यालयों के छात्रों एवं शिक्षकों को अनेक शैक्षणिक लाभ प्राप्त होंगे। इस समझौता ज्ञापन के अनुसार दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य लघुकालिक पाठ्यक्रम, सेमिनारों, सम्मेलनों, शिक्षण और अनुसंधान परियोजनाओं, गतिविधियों का आदान प्रदान किया जायेगा। दोनों विश्वविद्यालयों ने विभिन्न क्षेत्रों में शैक्षणिक और अनुसंधान विकास के लिए अपनी विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करने के लिए संयुक्त रूप से सहमति जताई है। इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार, डीन अकादमिक प्रो एस पी सिंह, नोडल समन्वयक डॉ संजीव कुमार श्रीवास्तव और नोडल सह समन्वयक डॉ अनुपम व्यास उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here