झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र का मामला एक मामला प्रकाश में आया है। जहां दो मासूम बच्चों को तमंचे से गोली मारकर हत्या करने की धमकी देकर मां के साथ बलात्कार करते रहे दबंग। पीड़िता ने आज एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के मुताबिक सदर बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सिमराहा निवासी महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया की उसके गांव के रहने वाले दो दबंग युवकों ने दो युवक लगातार दो महीने से उसके पुत्रों की कनपटी पर तमंचा अड़ाकर जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार करते रहे ओर उसका जेवर रुपया भी हड़प लिया। कई बार थाना में शिकायती पत्र देने के बाद भी कार्यवाही नही हुई। पीड़िता ने एसएसपी से कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






