झांसी। बरुआ सागर थाना क्षेत्र के ग्राम जरबो में खेत पर काम कर रहे मां बेटे की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक बरुआ सागर के ग्राम जरबो में खेत पर काम कर रही दिरोप्ति के ऊपर बिजली की हाई टेंशन लाइन टूट कर गिर गई जिससे उसे करंट लग गया। करंट लगने पर चीख पुकार सुनकर उसे बचाने दौड़ा उसका 32 वर्षीय पुत्र भी उसी करंट की चपेट में आ गया और दोनो गंभीर अवस्था में झुलस गए। जब तक ग्रामवासी पहुंचे तब तक दोनो की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोटमार्ट्म के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






