Home उत्तर प्रदेश मोंटी यादव पर फिर हमला, बार बार हो रही घटना गैंगवार के...

मोंटी यादव पर फिर हमला, बार बार हो रही घटना गैंगवार के संकेत

21
0


झांसी। मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम वुधावली में मोंटी यादव पर विपक्षियों ने उसकी गाड़ी रोककर हमला कर दिया। हमले में मोंटी यादव के सर में चोट आई है। परिजनों का आरोप फायरिंग की गई। वही पुलिस का कहना है, सर में चोट का निशान फायरिंग का नही ईट मारने का है। लगातार मोंटी यादव और विपक्षियों का बार बार आमना सामना होने पर घटनाएं हो रही कही यह घटनाएं कभी गैंगवार के संकेत दे रही। अभी कुछ दिन पूर्व भी दिनदहाड़े मोठ तहसील के पास मोंटी यादव और विपक्षियों में जमकर पथराव और मारपीट हुई थी। फिलहाल इस मामले में कठोर कार्यवाही न होने से यह दूसरी घटना हो गई।
जानकारी के मुताबिक मोठ थाना क्षेत्र के रहने वाले मोंटी यादव पूर्व प्रधान का भाई है। इनका वर्तमान प्रधान से चुनावी रंजिश काफी पुरानी चल रही है। आए दिन दोनो गुट का जब भी आमना सामना होता है, मारपीट, दहशत जैसी घटना हो जाती है। अभी पंद्रह दिन पूर्व भी मोंटी यादव पर मोठ में तहसील के सामने विपक्षियों ने गाड़ी पर पथराव कर मारपीट की थी और जमकर असलहों का प्रदर्शन कर दहशत फैलाई थी। इस घटना में मोंटी यादव बाल बाल बच गया था। बताया जा रहा है बीती रात करीब ग्यारह बजे मोंटी यादव अपनी गाड़ी से घर जा रहा था। तभी गांव के पास विपक्षियों ने बड़ा पत्थर लगाकर उसकी गाड़ी रोक ली और जैसे ही मोंटी गाड़ी से नीचे उतरा तो घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। जिससे मोंटी को सर में गंभीर चोट आई है। परिजनों का आरोप है की मोंटी को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया। वही पुलिस का कहना है की मोंटी के सर पर ईट मारकर हमला किया गया है। पुलिस कार्यवाही जारी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here