Home उत्तर प्रदेश राष्ट्र प्रेम राष्ट्रीय चेतना ओज और वीर रस, श्रृंगार के श्रावण मास...

राष्ट्र प्रेम राष्ट्रीय चेतना ओज और वीर रस, श्रृंगार के श्रावण मास को समर्पित “मासिक साहित्यिक काव्य संगोष्ठी संपन्न”

21
0

झांसी। शास्त्री विश्व भारती संस्कृति शोध संस्थान, शास्त्री भवन, सीपरी बाजार झाँसी के सभागार में सावन – पर्व राष्ट्रीय – पर्व, स्वतंत्रता दिवस को समर्पित मासिक साहित्यिक सरस काव्य संगोष्ठी संपन्न हुई | गोष्ठी की अध्यक्षता अरुण कुमार हिंग्वासिया (सेवा निवृत्ति ASP) ने की | मुख्य अतिथि कवियत्री श्रीमती मंजू ओमर रही | विशिष्ट कवि एवं अतिथि डॉ० बलभद्र त्रिपाठी ( संस्कृत आचार्य ) साकेत सुमन चतुर्वेदी, डॉo निहाल चंद्र शिवहरे, श्रीमती मीरा अग्रवाल, सुश्री नीलमधु श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम गुप्ता, डॉo सुखराम चतुर्वेदी, कृपाराम कृपालु ( उरई ), हर शरण शुक्ल, श्री राम बिहारी सोनी तुक्कड़ रहे | काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ श्रीमती ब्रज लता मिश्रा द्वारा स्वरचित वाणी वंदना के गायन से किया गया | तत्पश्चात क्रमशः कैलाश कुमार मालवीय, श्रीमती सपना बबेले, श्रीमती रमा शुक्ला, सखी गया प्रसाद वर्मा, मधुरेश, काशीराम सेन, मधुप, संजीव तिवारी, ‘राष्ट्रवादी’ तेजभान सिंह बुंदेला, हितेश विस्वा, मोहित कुमार, नियाज महोबी (शायर), डॉo केo केo साहू, प्रताप नारायण दुबे (बुंदेली गौरव), शरद मिश्रा, सी०वी० राय, ‘तरुण’ आदि कवियों एवं शायरों ने ओजपूर्ण, वीर रस की प्रेरक सरस काव्य रचनाओं की प्रेरक प्रस्तुति दी | इस अवसर पर डॉ० नीति शास्त्री द्वारा सभी से हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की गई | राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक 15 अगस्त तक फराने और उसके बाद सुरक्षित उतार कर रखने का विशेष अनुरोध किया | इस गोष्ठी में अशोक काका अग्रवाल, शीलकोपरा, सुभाष चंद्र, नरेश अग्रवाल इत्यादि अनेक श्रोतागण उपस्थित रहे | संचालन डॉ० सुखराम चतुर्वेदी फौजी ने किया | स्वागत एवं आभार संयोजिक डॉ० सुश्री नीति शास्त्री द्वारा व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here