झांसी। बेमौसम हुई ओलावृष्टि और बारिश से हुआ फसलों के नुकसान के बाद किसानों की आर्थिक हालत खराब हो गई। किसानों का दुख दर्द बांटने और उन्हे सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वाशन देते हुए बबीना विधायक ने ग्रामों का निरीक्षण किया। गुरुवार को बबीना विधायक राजीव परीक्षा आज बबीना विधानसभा के ग्राम बेदौरा, बरुआपुरा , अमरपुरपुरा पुनाबलीकोटि, चमरोआ में जाकर किसानों से मिले। उन्होंने किसानों का हाल-चाल जाना। पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि, अतिवृष्टि से पीड़ित किसानों के परिवारों से उन्होंने विशेष रूप से मुलाकात की। किसने और उनके परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिन भी लेखपालों ने फसल हानि की रिपोर्ट बनाई है, उन्हें जल्द ही दोबारा गांव में भेजा जाएगा। दोबारा रिपोर्ट बनवाई जाएगी जिससे कि कोई भी किसान शासन द्वारा मिलने वाली सहायता राशि से वंचित न रहने पाए। विधायक के साथ विभिन्न गांव के लोग थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






