झांसी। गत वर्ष भीषण गर्मी में हुई आगजनी की घटना से कई गांव में खड़ी फसल जलकर राख हुई साथ ही पशुओं की भी मौत हो गई। जिसके चलते किसानों का काफी आर्थिक नुकसान हुआ। ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो इसके लिए बबीना विधायक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।रविवार को बबीना विधान सभा क्षेत्र से विधायक राजीव सिंह ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया की विगत वर्ष भीषण गर्मी से कई गांव में किसानों की खड़ी फसल आग लगने से जलकर राख हो गई थी और उनके पशु भी आग की चपेट में आ कर उनकी मौत हो गई थी। ऐसी घटनाएं कई गांव में हुई थी। उन्होंने पत्र में बताया की फायर स्टेशन मुख्यालय में होने के कारण आग लगने की घटना पर फायर की गाड़िया समय पर वहां नही पहुंच पाती है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा की बबीना विधान सभा में आने वाले गांव रक्सा, बबीना, चिरगांव, बड़ागांव थाना में एक एक फायर की गाड़ी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जिससे आग लगने की घटना पर गाड़िया दमकल कर्मी समय पर पहुंच कर आग पर काबू पा सके और पूर्व की तरह घटनाओं की पुनरावृति पर रोक लग सके।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






