
झांसी। घर से लापता हुए दो बच्चों को आज मऊरानीपुर थाना पुलिस ने सकुशल बरामद कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक बख्तर निवासी अश्वनी कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके दो पुत्र दयाशंकर ओर कृष्णकांत को पांच दिसंबर को साइकिल से बिरा बाजार गए थे इसके बाद लौट कर भी आए। मामले को गंभीरत से लेकर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने दोनों बालकों को सकुशल बरामद करने के पुलिस को निर्देश दिए थे। मऊ रानीपुर थाना पुलिस ने आज दोनों लापता बालकों को रमपुरा से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


