झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी में देर रात अज्ञात चोरों ने रेलवे में तैनात लोको पायलट के घर में धाबा बोलकर सोने चांदी के जेवरात और नकदी सहित घर में लगे सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रेलवे में लोको पायलट के पद पर तैनात नरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह नवाबाद थाना क्षेत्र के खुशीपुरा का रहने वाला है। अभी हाल ही उसने अपना घर कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी में बनाया है। जिसमें वह परिवार सहित रहता है। उसने बताया कि गत दिवस वह घर पर ताला लगाकर ड्यूटी पर गया था। तभी देर रात अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और उन्होंने लॉकर्स का ताला तोड़कर तीन सोने की अंगूठी, चार सोने की चैन, चालीस हजार रुपए नकद सहित अन्य सामान तथा घर में लगा सीसीटीवी कैमरा डीवीआर भी चोरी कर ले गए। चोरों की यह घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। सूचना पर आज सुबह पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए फुटेज अपने कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






