झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के चित्रा चौराहे पर आधा दर्जन दबंगों ने रंजिशन दुग्ध विक्रेता को रोक कर उसकी जमकर मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम पाली निवासी अजय दांगी दुग्ध बेचने का कार्य करता है। प्रतिदिन की तरह आज वह दुग्ध देने के लिए बाइक से जा रहा था। तभी सीपरी थाना क्षेत्र के चित्रा चौराहा के पास उसके गांव के रहने वाले आधा दर्जन दबंगों ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करते हुए उसकी लात घुसे और लाठी डंडों से बुरी तरह मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






