झांसी। मऊरानीपुर थाना पुलिस ने अवैध रूप से गांजा की बिक्री कर रहे एक अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया। वही बबीना थाना पुलिस ने चोरी का माल वारामदगी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दबोच लिया है।जानकारी के मुताबिक मऊरानीपुर थाना पुलिस ने ग्राम बीरा में नदी किनारे अवैध रूप से गांजा की बिक्री कर रहे हरनारायण पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से दो किलो नाजायज गांजा बरामद कर उसके कब्जे से एक तराजू भी बरामद की है। वही बबीना थाना पुलिस ने न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर चोरी के माल बरामद होने मामले में फरार चल रहे चंद्रभान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






