
झांसी। एजुकेशनल एंड माइनोरिटीज वेलफेयर सोसायटी की बैठक अंदर ओरछा गेट स्थित मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश चौरसिया के मुख्य आतिथ्य एवं मास्टर अलीम की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,जिसमें वर्ष 2024 में कक्षा 10 वीं एवम 12 वीं में उत्कृष्ट शैक्षिक सफलता हासिल करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह एवं समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को ” एजुकेशनल एंड वेलफेयर एवार्ड “2024 से सम्मानित करने हेतु माह दिसंबर के प्रथम सप्ताह में कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया l इस अवसर पर राजेश चौरसिया एड. ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था द्वारा हर घर में शिक्षा और ज्ञान का प्रकाश पहुंचाने के उद्देश्य से वर्ष 2024 में अथक परिश्रम कर सर्वोच्च अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय, माता-पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई करने का निर्णय लिया गया l जिन्हें माह दिसम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।


जिसकी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। मो.फारूक एडवोकेट के संचालन में आयोजित बैठक में चौधरी नदीम कुरैशी, अब्दुल जाबिर, अशरफ सर, अब्दुल खलील, नदीम अली हाशमी, राशिद मंसूरी, फिरोज सर, मिर्जा नफीस, मो. आरिफ एड., मनोज लोधी एड. तबरेज मंसूरी एड., रमजान खान, तबरेज खान,कदीम अहमद, जुबैर कुरैशी, सलमान खान, लोकेश भट्ट, चंद्र शेखर, खालिद, आसिफ आदि मौजूद रहे l अंत में आभार शाकिर सर ने व्यक्त किया ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







