झांसी। गर्मी का प्रकोप भले ही अभी अपने चरम पर नहीं पहुंचा हो किंतु महानगर के कुछ क्षेत्रों में बूंद बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे नगरवासियों को अभी से इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आपको बताते चलें कि कानपुर रोड स्थित आवास विकास कालौनी एवं शिवाजी नगर के कुछ हिस्से में तो लोग बूंद बूंद पानी को परेशान हो रहे हैं। कई दिनों से पानी के लिए परेशान हो रहे क्षेत्रवासियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सुभाष चंद्र बोस जन कल्याण समिति के तत्वावधान में बुधवार को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आर एस सिंह बादलीवाल से भेंट की और अपनी समस्या सुनाते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। समस्या का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता ने अवर अभियंता ओम प्रकाश को बुलाकर यथाशीघ्र समस्या समाधान के निर्देश दिये साथ ही प्रतिनिध मंडल से वार्ता करते हुए क्षेत्रवासियों को दो तीन दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन पत्र पर सुभाष चंद्र बोस जन कल्याण समिति के अध्यक्ष डा.रामसनेही श्रीवास्तव, रुद्रप्रताप सिंह गौर, सुरेश पुरोहित, रामकेश विजय, जी के नायक ,पूरन भोंडेले, चंद्रभान गुप्ता, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, रामस्वरुप शर्मा,डी डी गुप्ता,अतर सिंह कुशवाहा,आर सी गुप्ता, अशोक कुमार पाराशर, राकेश पचौरी, मानिकलाल गुप्ता, सुरेश साहू,चंद्रभान सिंह कुशवाहा एवं बुंदेलखणड प्रेस वैलफेयर सोसायटी के शीतल तिवारी, डा.राजेंद्रमणि बादल, परशुराम, सनत कुमार तिवारी,अनुपम शुक्ला, डा.पीसी जैन, पी के गुप्ता, राजवीर सहित कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






