Home उत्तर प्रदेश बैठक में पारित प्रस्ताव को लागू कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी...

बैठक में पारित प्रस्ताव को लागू कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

21
0

झांसी। अधिवक्ता परिषद ने आंध्रप्रदेश विजयवाडा में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पारित प्रस्ताव स्वतंत्र न्याय पालिका के प्रस्ताव को लागू कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष हेमंत, केशवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक स्वतंत्र न्याय पालिका की जवाबदेही के संबंध में प्रस्ताव पारित हुआ था। उन्होंने कहा कि जिसमें माननीय उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय में जजों की नियुक्ति में पारदर्शिता लाना, साथ ही उनकी ज्ञावदेही तय करना, आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान अधिवक्ता अखिलेश मिश्रा, पंकज गुप्ता, हिमांशु राजपूत, संतोष श्रीवास्तव, राजकुमार, नंदकिशोर, समेत दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here