झांसी। लहर गिर्द स्थित प्राचीन लहर की देवी मंदिर के पास पड़ी जमीन पर प्रस्तावित हुए नगर निगम के पार्क की सूचना पर मंदिर के पुजारी और राष्ट्रभक्त संगठन जिलाधिकारी कार्यालय ओर नगर आयुक्त कार्यालय पहुंचा और उन्होंने पार्क निर्माण को रोक लगाने की मांग करते हुए उसे मन्दिर की भूमि बताया है। ज्ञापन के दौरान नगर आयुक्त ने मामले की जांच टीम गठित कर दी है। मंगलवार को राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया, लहर की देवी मन्दिर के पुजारी महंत मोहन गिरी जी महाराज ओर मन्दिर के श्रद्धालु पूर्व बीकेडी अध्यक्ष मानसिंह यादव, डियर, मुकेश यादव, हरिओम यादव जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन देते हुए बताया कि प्राचीन मन्दिर की जमीन पास में ही पड़ी है। जिस पर मेला झूला लगता है साथ ही वहां यज्ञ हवन होता है। उन्होंने बताया कि वह मन्दिर की जमीन है ओर उसका न्यायालय में मुकदमा भी विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों नगर निगम ओर क्षेत्रीय पार्षद द्वारा उस जमीन पर पार्क बनाने के लिए प्रस्तावित करते हुए वहां भूमि पूजन करवा दिया है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि वह मन्दिर की जमीन है उस पर पार्क निर्माण रुकवाया जाए। वही ज्ञापन नगर आयुक्त को भी दिया। नगर आयुक्त ने उन्हें आश्वाशन दिया है कि शुक्रवार को मौके पर पहुंच कर नगर निगम की टीम जांच पड़ताल करेगी अगर जमीन मंदिर की है तो निर्माण कार्य पार्क का नहीं होगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






