Home उत्तर प्रदेश प्रयागराज में कवरेज के दौरान हुई पत्रकार के साथ अभद्रता पर कार्यवाही...

प्रयागराज में कवरेज के दौरान हुई पत्रकार के साथ अभद्रता पर कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

26
0

झांसी। भारतीय मीडिया महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुल्तान आब्दी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन जिसमें बताया कि वरिष्ठ पत्रकार विपिन चौबे जो की देश के एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल के संवाददाता है। प्रयागराज के पीएम हॉउस मोतीलाल नेहरू कॉलेज में न्यूज कवरेज कर रहे थे जिस दौरान वहां पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक कर्मी के द्वारा उनको न्यूज़ कवरेज करने से रोका गया और उनके साथ अभद्रता करते हुए उनको गिरफ्तार करने की धमकी भी दी गई जो अत्यंत गलत कार्य है मौजूद कर्मियों के द्वारा देश के चौथे स्तम्भ को दबाने का प्रयास किया गया वो भी अनैतिक रूप से हैं ।जिसकी भारतीय मीडिया महासंघ झांसी इकाई घोर निंदा करता है और मांग करता है की वरिष्ठ पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक कर्मी के साथ शख्त से शख्त कार्यवाही करते हुए उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए जिंससे की आगे से भविष्य में कोई भी अफसरशाही दिखाते हुए मीडिया के साथ ऐसी अनैतिक हरकत न करें जिससे की सरकार की भी छवि धूमिल हो दोषी पुलिस व प्रशासनिक कर्मी के खिलाफ उचित कार्यवाही न होने पर भारतीय मीडिया महासंघ झांसी इकाई देश के चौथे स्तम्भ की रक्षा के लिए धरने पर बैठने के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर भारतीय मीडिया महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुल्तान आब्दी,वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश वर्मा, प्रदेश सचिव पुनीत श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष राकेश कुशवाहा, तहसील अध्यक्ष टहरौली संजय कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष गौरव साहू, जिला मीडिया प्रभारी राशिद पठान,वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद सेफ, बृजेश परिहार ,परमेंद्र सिंह, मनीष अली जसवंत ठाकुर, सहित आदि पत्रकार साथी उपस्थित।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here