Home Uncategorized पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

33
0

झांसी। दर्जनों की संख्या में एकत्रित हुए शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सौंपा। गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में दर्जनों की संख्या में एकत्रित हुए शिक्षक कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ विगत वर्षों पुरानी पेंशन बहाली के लिए विभिन्न प्रजातांत्रिक तरीके से सरकार का ध्यान आकर्षित करा रहा है। उन्होंने कहा कि पेंशन किसी भी सरकारी कर्मचारी, शिक्षक के बुढ़ापे की साथी होती है, ओर इसी के सहारे वह निश्चित होकर अपने जीवन का निर्वहन करता है। लेकिन पुरानी पेंशन बहाली न होने से सभी कर्मचारी शिक्षक आशंकित है। उन्होंने ज्ञापन में चार सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से मांग की है कि उनकी मांगे ओर पुरानी पेंशन बहाली जल्द की जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष संतोष शाक्य, अनिल भारती जिला मंत्री, पूर्व जिला मंत्री ममता श्रीवास, प्रदीप गुप्ता, मनोज मिश्रा, संजय वर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here