Home उत्तर प्रदेश वन विभाग पर लगाया उत्पीड़न करने का आरोप, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

वन विभाग पर लगाया उत्पीड़न करने का आरोप, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

25
0

झांसी। बलखंडी महादेव मंदिर के पुजारी और श्रद्धालुओं ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए वन विभाग पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर न्याय की मांग की है।बिजौली के ग्राम सैन्ययार में स्थित प्राचीन वलखंडी महादेव मंदिर के पुजारी नागा बाबा आनंद गिरि सहित दर्जनों श्रद्धालुओं ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन देते हुए बताया की प्राचीन वलखंडी महादेव मंदिर आश्रम के जाने वाले मार्ग पर जिला पंचायत की ओर सीसी सड़क निर्माण कार्य हुआ था। जिसका उद्घाटन भी हो चुका है। लेकिन जब से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ और उद्घाटन तक वन विभाग सोता रहा। जब उद्घाटन हो गया सड़क चालू हो गई अब वन विभाग उसे अपनी जमीन बताकर सड़क को उखाड़ फेंकने और साधुओं का उत्पीड़न करने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा की वन विभाग कर्मी लगातार आकर धमका रहे की आश्रम भी खाली करके जाओ। सभी ने ज्ञापन के माध्यम से न्याय की मांग की है। इस दौरान अधिवक्ता मुकेश सिंघल, धीरेंद्र माहौर, पत्रकार बट्टा गुरु निषाद, सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here