झांसी। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता/राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृव में मुख्य मंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।इस दौरान ज्ञापन देते हुए बताया गया कि सात सितंबर से गणेश उत्सव शुरू हो रहे है। इस दौरान जनपद झांसी में छह सौ के आस पास गणेश प्रतिमाएं रखी जाती है। उन्होंने कहा कि गणेश पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था और लाइट की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। साथ ही गणेश विसर्जन के समय भी सुरक्षा की व्यवस्था रखी जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि झांसी में भ्रष्ट लेखपालों द्वारा दलित गरीबों की जमीनों में हेराफेरी कर दी जाती है। जिसकी शिकायत वह पहले कर चुके है। उन्होंने कहा ऐसे लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। इस दौरान राष्ट्रभक्त संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






