झांसी। दर्जनों ग्रामीणों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर फर्जी मुकदमे निरस्त कराने और सुरक्षा की मांग की है।मंगलवार को बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम टाकोरी निवासी ऊषा पत्नी दीपक यादव सहित दर्जनों लोगों ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया की गांव के रहने वाले दबंग लोग आए दिन उन पर हमला करते है। जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज है। उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया की विपक्षी ने पुलिस से सांठगांठ कर उनके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया और अब पुलिस से उत्पीड़न करा रहे है। उन्होंने मांग की है की उन्हे सुरक्षा दी जाए और फर्जी मुकदमा जांच कराकर निरस्त कराया जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






